क्यों अहम है कंट्रोल सेंटर
एक कंट्रोल सेंटर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि देश के किसी भी हिस्से में कानून-व्यवस्था की स्थिति में अचानक बदलाव के कारण सैटेलाइट के माध्यम से दी जाने वाली कम्युनिकेशन सर्विसेज सहित इन्हें तत्काल सस्पेंड और बंद करना पड़ सकता है। हमसे यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि जब भी ऐसी कोई आवश्यकता उत्पन्न हो तो हम उनके (स्टारलिंक के) दरवाजे खटखटाएं या अमेरिका में उनके हेडक्वार्टर से संपर्क करें। एक सूत्र ने टीओआई को बताया, कंपनी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को देख रही है।
क्या कहता है टेलीकॉम लॉ?
टेलीकॉम लॉ कानून में ऐसे प्रावधान हैं जो केंद्र या राज्य सरकार को आपदा प्रबंधन सहित सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा के हित में किसी अधिकृत इकाई से किसी भी दूरसंचार सेवा या नेटवर्क का ‘अस्थायी कब्जा’ लेने की अनुमति देते हैं। इसके अलावा इंटरनेट शटडाउन के प्रावधान भी हैं। इंटरसेप्शन के मुद्दे पर, सूत्रों ने स्पष्ट किया कि ‘यह कोई नई बात नहीं है’ और यह जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों की तरफ से चलाए जा रहे मौजूदा स्थलीय नेटवर्क के लिए भी अनिवार्य है।