• Wed. Mar 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

स्टारलिंक: क्या एलन मस्क की कंपनी के आने से भारत में बढ़ेगी इंटरनेट की स्पीड और सस्ता होगा इंटरनेट?

Byadmin

Mar 12, 2025


स्टारलिंक

इमेज स्रोत, Getty Images

मोबाइल और इंटरनेट सर्विस कंपनी भारती एयरटेल के बाद अब रिलायंस जियो ने भी स्टारलिंक इंटरनेट सेवाओं को भारत लाने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्टार स्पेसएक्स से करार कर लिया है.

स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है, जिसका संचालन एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स करती है. सैटेलाइट ब्रॉडबैंड, सैटेलाइट कवरेज के अंदर कहीं भी इंटरनेट की सुविधा मुहैया करा सकता है.

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख़्स हैं. वो स्पेसएक्स, टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक हैं. इस समय वो अमेरिकी प्रशासन में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

स्टारलिंक हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस मुहैया कराती है और इससे दूरदराज के उन इलाकों में भी इंटरनेट सर्विस पहुंच सकती है, जहां पारंपरिक इंटरनेट सर्विस पहुंचने में दिक्कत आती है.

By admin