इमेज स्रोत, Alex Wong/Getty
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि थाईलैंड और कंबोडिया के प्रधानमंत्री लड़ाई रोकने के लिए राज़ी हो गए हैं. ट्रंप ने यह घोषणा दोनों नेताओं से फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद की.
हाल के दिनों में दोनों देशों की सीमा पर हुईं हिंसक झड़पों में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है और करीब पांच लाख लोग विस्थापित हुए हैं.
थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल और उनके कंबोडियाई समकक्ष हुन मानेट, दोनों में से किसी ने भी ट्रंप की घोषणा पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
हालांकि, ट्रंप से बातचीत के बाद चार्नविराकुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीज़फायर तभी होगा जब “कंबोडिया गोलीबारी बंद करेगा, अपने सैनिक हटाएगा, और जो भी बारूदी सुरंगें उसने बिछाई हैं, उन्हें हटाएगा”.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि दोनों नेताओं ने “आज (शुक्रवार) शाम से सभी तरह की गोलीबारी रोकने पर सहमति जताई है, और मेरे साथ किए गए मूल शांति समझौते पर लौटने का फैसला किया है.”
उन्होंने कहा, “दोनों देश शांति के लिए तैयार हैं और अमेरिका के साथ व्यापार जारी रखना चाहते हैं.”