• Sun. Apr 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

स्टेडियम में दर्शकों से ज्यादा सुरक्षाकर्मी… पीएसएल की खस्ता हालत आई सामने, ऐसे करोगे आईपीएल की बराबरी? – more security guards than fans in stadium in pakistan super league karachi kings vs multan sultan match

Byadmin

Apr 13, 2025


नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का 10वां सीजन शुरू हो गया है। यह पहली बार है कि पीएसएल, आईपीएल (आईपीएल) के साथ हो रहा है। कराची में एक मैच के दौरान स्टेडियम में बहुत कम दर्शक आए। सुरक्षाकर्मी दर्शकों से ज्यादा थे। इससे पीएसएल की लोकप्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। पीएसएल का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है।

पीएसएल की हुई बेइज्जती

पीएसएल में दो दिनों में तीन मैच खेले जा चुके हैं। इस बार पीएसएल और IPL एक साथ हो रहे हैं। इससे दोनों लीग के बीच का अंतर साफ दिख रहा है। पीएसएल में खेल और पैसे के अलावा दर्शकों की भी कमी है। कराची में हुए एक मैच में ऐसा ही देखने को मिला। शनिवार को कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मैच था। यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। मैच में खूब रन बने। लेकिन, स्टेडियम में सिर्फ 5 हजार दर्शक थे। इससे पीएसएल की लोकप्रियता कम होती दिख रही है।

कई बड़े खिलाड़ी थे मैदान में मौजूद

मोहम्मद रिजवान, डेविड वॉर्नर और हसन अली जैसे बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे। फिर भी दर्शक कम थे। स्टेडियम में दर्शकों से ज्यादा सुरक्षाकर्मी थे। एक ट्विटर यूजर ने बताया कि मैच में लगभग 5 हजार दर्शक थे। जबकि 6700 सुरक्षाकर्मी तैनात थे। पीएसएल के मैचों में दर्शकों की कमी की शिकायतें पहले भी आई हैं। खासकर कराची में पिछले कुछ सीजन से ऐसा हो रहा है। आयोजक भी इससे निराश हैं। सिर्फ पीएसएल ही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ऐसा देखा गया है। स्टेडियम में दर्शक कम आ रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो यह टूर्नामेंट और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चिंता की बात होगी।

आईपीएल के साथ हो रहा पीएसएल

दर्शकों की कमी के कई कारण हो सकते हैं। एक कारण यह है कि पीएसएल और आईपीएल एक साथ हो रहे हैं। आईपीएल में ज्यादा पैसा और बड़े खिलाड़ी हैं। इसलिए दर्शक आईपीएल को ज्यादा पसंद कर सकते हैं। दूसरा कारण यह है कि कराची में सुरक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है। लोग स्टेडियम में जाने से डर सकते हैं। तीसरा कारण यह है कि पीएसएल के टिकट महंगे हैं। गरीब लोग टिकट नहीं खरीद सकते हैं। पीएसएल को अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाने होंगे। सबसे पहले, उसे आईपीएल से मुकाबला करने के लिए ज्यादा पैसा और बड़े खिलाड़ी लाने होंगे। दूसरे, उसे कराची में सुरक्षा की स्थिति को सुधारना होगा। तीसरे, उसे टिकट की कीमतें कम करनी होंगी।

By admin