• Fri. Dec 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

स्पर्म डोनर में थी कैंसर पैदा करने वाली जीन,अब ख़तरे में करीब 200 बच्चों की ज़िंदगी

Byadmin

Dec 12, 2025


मानव अंडाणु (बीच में) में मानव शुक्राणु इंजेक्ट करने के लिए तैयार माइक्रो-सुई (बाएं), जिसे एक पाइपेट (दाएँ) द्वारा स्थिर रखा गया है

इमेज स्रोत, Shutterstock

इमेज कैप्शन, डोनर स्पर्म का यूरोप के कई क्लिनिक में इस्तेमाल किया गया (फ़ाइल फ़ोटो)

एक बड़ी जांच से पता चला है कि यूरोप में 197 बच्चों को जन्म देने में मदद करने वाले एक स्पर्म डोनर के शरीर में कैंसर का ख़तरा बढ़ाने वाला एक जेनेटिक म्यूटेशन था.

हालांकि उस शख़्स को इसके बारे में पता नहीं था.

जिन बच्चों को यह म्यूटेशन मिला है, उनमें से बहुत कम ही अपनी ज़िंदगी में कैंसर से बच पाएंगे. ऐसे कुछ बच्चों की मौत भी हो चुकी है.

यह स्पर्म यूके के क्लीनिकों को नहीं बेचा गया था, लेकिन बीबीसी इस बात की पुष्टि कर सकता है कि ब्रिटेन के ‘कुछ गिने-चुने’ परिवारों ने डेनमार्क में फ़र्टिलिटी ट्रीटमेंट के दौरान इस डोनर का स्पर्म इस्तेमाल किया था. इन परिवारों को इसकी जानकारी दे दी गई है.

स्पर्म बेचने वाले डेनमार्क के ‘यूरोपियन स्पर्म बैंक’ ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और माना कि कुछ देशों में इस स्पर्म का इस्तेमाल करके बच्चों को जन्म दिया गया है.

By admin