• Tue. Apr 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

स्पेन और पुर्तगाल के बड़े इलाक़े में बिजली गुल, ठीक होने में लग सकता है एक हफ़्ते का समय

Byadmin

Apr 29, 2025


लिस्बन में एयरपोर्ट के बाहर इंतज़ार करते लोग

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, लिस्बन में एयरपोर्ट के बाहर इंतज़ार करते लोग

यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल के बड़े इलाक़े में बिजली गुल हो गई है, जिससे आम लोगों की ज़िंदगी पर बड़ा असर पड़ा है.

बिजली की इस कटौती का असर एयरलाइन, मेट्रो और ट्रेन सेवाओं पर पड़ा है. पुर्तगाल की एयरलाइन टीएपी एयर ने यात्रियों से अपील की है कि वे अगली सूचना मिलने तक एयरपोर्ट न जाएं.

स्पेन की बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने बताया कि पूरे देश में बिजली चली गई है. अब वे बिजली बहाल करने और ब्लैकआउट के कारणों को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

स्पेन और पुर्तगाल में बिजली के इस संकट पर यूरोपियन काउंसिल के प्रेसीडेंट ने कहा है कि इसके पीछे किसी साइबर हमले का कोई संकेत नहीं है.

By admin