• Sun. Dec 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

स्पेशल फ़ोर्सेस के पूर्व सैनिक ने नोबेल विजेता मचादो को वेनेज़ुएला से ऐसे निकाला

Byadmin

Dec 14, 2025


मारिया कोरिना मचादो

इमेज स्रोत, Odd ANDERSEN / AFP via Getty

इमेज कैप्शन, मचादो बुधवार की आधी रात से ठीक पहले नॉर्वे सुरक्षित पहुंचीं

वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरीना मचादो को देश से बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन काफ़ी जटिल था.

इसमें भेष बदलना, उफ़नते समंदर में नाव से सफ़र और फिर फ़्लाइट से सफ़र शामिल था. इस ऑपरेशन का नेतृत्व करने का दावा करने वाले शख़्स ने बीबीसी को यह जानकारी दी.

‘गोल्डन डायनामाइट’ नाम के इस ऑपरेशन का नेतृत्व अमेरिकी स्पेशल फ़ोर्सेस के पूर्व सैनिक और ग्रे बुल रेस्क्यू फ़ाउंडेशन के संस्थापक ब्रायन स्टर्न ने किया. वह बताते हैं कि मचादो का सफ़र ठंड के बीच, पानी से भीगा हुआ और लंबा था. लेकिन मचादो ने एक बार भी शिकायत नहीं की.

उन्होंने कहा, “समंदर बहुत उग्र था. चारों तरफ़ घना अंधेरा था. हम बातचीत के लिए टॉर्च का इस्तेमाल कर रहे थे. यह बेहद डरावना था, बहुत कुछ ग़लत हो सकता था.”

By admin