• Tue. Aug 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

स्मार्टफ़ोन: क्या पुरानी कॉलिंग स्क्रीन वापस लाई जा सकती है?

Byadmin

Aug 25, 2025


स्मार्टफ़ोन स्क्रीन
इमेज कैप्शन, अपडेट के बाद नया इंटरफ़ेस

अगर आपने हाल में अपने एंड्रायड फोन पर कॉल करने या रिसीव करने की स्क्रीन बदली हुई देखी है, तो आप अकेले नहीं हैं. बहुत से यूज़र्स को ऐसा लगा और कुछ लोग तो सोच बैठे कि कहीं फोन हैक तो नहीं हो गया.

दरअसल ऐसा नहीं है. ये बदलाव गूगल ने खुद किया है. कंपनी ने नया मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव डिज़ाइन जारी किया है, जो एंड्रायड और उसके ऐप्स का लुक बदल रहा है.

इसका असर कॉलिंग स्क्रीन पर भी पड़ा है, इसलिए अब फोन ऐप का इंटरफ़ेस पहले से अलग दिखाई दे रहा है.

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर आपको ये नया लेआउट पसंद नहीं आ रहा या इस्तेमाल करने में दिक़्क़त हो रही है, तो क्या आप पुरानी स्क्रीन वापस ला सकते हैं. आख़िर ये बदलाव क्यों हुआ, गूगल ने इसमें क्या नया दिया है और आपकी पसंद के हिसाब से आप क्या कर सकते हैं?

By admin