• Wed. Oct 30th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की बड़ी छलांग, 3 नंबर से सीधे नंबर वन, कौन है दूसरे और तीसरे स्थान पर? – indian smartphone market new leader is samsung see counterpoint report

Byadmin

Oct 30, 2024


नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दक्षिण कोरयाई सैमसंग (Samsung) ने बड़ी छलांग लगाई है। इस साल की दूसरी तिमाही में यह मार्केट शेयर के हिसाब से तीसरे नंबर पर थी। तीसरी तिमाही में यह छलांग लगाते हुए सीधे पहले स्थान पर पहुंच गई है। इसके बाद एप्पल (Apple) का स्थान है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीसरे नंबर पर वीवो (Vivo) है। जबकि में पहले स्थान पर रहने वाली शाओमी (Xiaomi) इस बार पांचवे स्थान पर चली गई है।

स्मार्टफोन बाजार में रेकार्ड बढ़ोतरी

इस साल तीसरी तिमाही मतलब कि जुलाई से सितंबर 2024 के बीच भारत में स्मार्टफोन की बिक्री का आंकड़ा काउंटरप्वााइंट रिसर्च (Counterpoint Research) ने बुधवार को जारी किया। इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर स्मार्टफोन का बाजार रेकार्ड 12 फीसदी बढ़ा है। यह किसी एक क्वार्टर में सर्वाधिक बढ़ोतरी है। यही नहीं, इस दौरान स्मार्टफोन के शिपमेंट में 3 फीसदी की वृद्धि हुई है।

सैसमंग पहले पायदान पर

इस रिपोर्ट के अनुसार तीसरी तिमाही के दौरान वैल्यू के आधार पर सैमसंग की बाजार में 22.8 फीसदी की हिस्सेदारी रही। इसी के साथ यह बाजार में टॉप पोजिशन पर पहुंच गई है। इससे एक तिमाही पहले 18.1 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ कंपनी तीसरे स्थान पर थी। तीसरी तिमाही में एप्पल 21.6 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। इसी साल दूसरी तिमाही में एप्पल पांचवे स्थान पर भी नहीं थी। तीसरी तिमाही में वीवो 15.5 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान रही है जबकि 10.8 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ ओप्पो चौथे स्थान पर है।

शाओमी को तगड़ा झटका

भारत के स्मार्टफोन बाजार में शाओमी का दबदबा खत्म होता दिखता है। इस साल दूसरी तिमाही के दौरान शाओमी नंबर वन थी। उस समय इसकी बाजार हिस्सेदारी 18.9 फीसदी थी। तीसरी तिमाही में शाओमी की बाजार हिस्सेदारी घट कर महज 8.7 फीसदी रह गई है। इसी के साथ कंपनी खिसक कर पांचवे पायदान पर आ गई है। इस तिमाही में अन्य स्माटफोन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 20.5 फीसदी रही है।

स्मार्टफोन में 5जी का जलवा

तीसरी तिमाही के दौरान 5जी स्मार्टफोन ने सबको पछाड़ दिया है। कुल शिपमेंट में इसने 81 फीसदी की अपनी अब तक की सबसे अधिक हिस्सेदारी हासिल की है। काउंटरप्वाइंट के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट प्राचीर सिंह ने कहा, “बाजार तेजी से मूल्य वृद्धि की ओर बढ़ रहा है, जो प्रीमियम ट्रेंड से जुड़ा है। बाजार को आकर्षक ईएमआई ऑफर और ट्रेड-इन का समर्थन मिल रहा है।”

By admin