• Thu. Dec 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

स्मृति मंधाना ने बताया- ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा प्यार किससे है?

Byadmin

Dec 11, 2025


स्मृति मंधाना

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि, ‘मुझे क्रिकेट से ज़्यादा प्यार किसी से नहीं है.’

बुधवार को दिल्ली में हुए एक इवेंट में स्मृति ने कहा, “जब आप इंडियन जर्सी पहन कर मैदान में उतरते हो तो आपके लिए देश के लिए खेलने और मैच जीतने के अलावा कोई और बात ज़ेहन में नहीं होती.”

स्मृति मंधाना अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर हाल ही में काफ़ी सुर्ख़ियों में रही हैं.

उन्होंने रविवार, 7 दिसंबर को एलान किया था कि सिंगर पलाश मुच्छल के साथ होने वाली उनकी शादी अब टूट चुकी है.

उनके इस बयान के साथ ही पलाश मुच्छल ने भी सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्होंने भी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने का फ़ैसला किया है.

By admin