भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि, ‘मुझे क्रिकेट से ज़्यादा प्यार किसी से नहीं है.’
बुधवार को दिल्ली में हुए एक इवेंट में स्मृति ने कहा, “जब आप इंडियन जर्सी पहन कर मैदान में उतरते हो तो आपके लिए देश के लिए खेलने और मैच जीतने के अलावा कोई और बात ज़ेहन में नहीं होती.”
स्मृति मंधाना अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर हाल ही में काफ़ी सुर्ख़ियों में रही हैं.
उन्होंने रविवार, 7 दिसंबर को एलान किया था कि सिंगर पलाश मुच्छल के साथ होने वाली उनकी शादी अब टूट चुकी है.
उनके इस बयान के साथ ही पलाश मुच्छल ने भी सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्होंने भी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने का फ़ैसला किया है.
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन उसी दिन इसे टाल दिया गया था.
शादी वाले दिन स्मृति मंधाना के मैनेजर ने बताया था कि उनके पिता की तबीयत ख़राब होने की वजह से शादी स्थगित कर दी गई है.
‘असहमति होना तो खेल का हिस्सा है’
इमेज स्रोत, Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images
पिछले महीने ही भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी जीती थी.
फ़ाइनल में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 52 रन से हरा दिया था.
स्मृति मंधाना ने उस मैच में 45 रन बनाए थे.
जब उनसे पूछा गया कि क्या खेलने के दौरान उनके और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच कभी कोई वाद-विवाद होता है?
इसके जवाब में उसी इवेंट में मौजूद हरमनप्रीत कौर की तरफ़ इशारा करते हुए स्मृति ने कहा, “इसे आप आर्ग्यूमेंट (वाद-विवाद) नहीं कह सकते. लेकिन असहमति तो गेम का हिस्सा है. खेल को लेकर हमारे बीच डिस्कशन होता रहता है. असहमति होने का मतलब ही ये है कि आप गेम को लेकर जुनूनी हो.”
अपने और हरमनप्रीत कौर के बीच रिश्ते की बात करते हुए स्मृति कहती हैं, “हम दोनों एक दूसरे से बिलकुल ओपन हैं. मैं उन्हें आराम से किसी बात पर ना बोल सकती हूं और वो मुझे ना बोल सकती हैं.”
स्मृति के मुताबिक़ एक बार मैदान में उतरने के बाद वो निजी ज़िंदगी से संबंधित ‘सारी समस्याएं भूल जाती हैं और सिर्फ़ क्रिकेट पर ही उनका फ़ोकस होता है. ‘
‘हर बार ज़ीरो से शुरू करना होता है’
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय महिला टीम ने इस साल वर्ल्ड कप जीता है. ट्रॉफ़ी के साथ स्मृति मंधाना
क्रिकेट ने आपको ज़िंदगी में क्या सिखाया?
ये पूछने पर स्मृति ने कहा, “क्रिकेट ने मुझे सिखाया कि हर इनिंग्स ज़ीरो से शुरू करनी होती है. ख़राब दिन भी होते हैं और अच्छे दिन भी होते हैं लेकिन आपको लगातार अपने आपको इंप्रूव करना होता है.”
वो कहती हैं कि क्रिकेट ने मुझे सिखाया कि हमें सिर्फ़ अपने लिए नहीं बल्कि आपके साथ जो खड़ा है उसके लिए भी खेलना होता है.
स्मृति ने अब तक 7 टेस्ट मैचों में 57.18 के औसत के साथ 629 रन बनाए थे. इनमें दो शतक शामिल हैं.
वहीं 117 वनडे मैचों में 48.38 के औसत से 5322 रन बनाए. उन्होंने वनडे में 14 शतक भी लगाए हैं.
शादी के बारे में क्या कहा था?
मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा बयान जारी किया था और इस बात की जानकारी दी है कि पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी टूट गई है.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पोस्ट में स्मृति ने लिखा, “पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी निजी ज़िंदगी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं और मुझे लगा कि अब इस बारे में स्पष्ट रूप से बात करना ज़रूरी है.”
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)