• Mon. Sep 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘स्वदेशी का मंत्र और GST बचत उत्सव…’, नवरात्रि पर PM मोदी ने और क्या कहा? शेयर किया ये भजन

Byadmin

Sep 22, 2025


आज से नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है इस अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और स्वदेशी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर लागू हुई जीएसटी की नई दरों को जीएसटी बचत उत्सव का नाम दिया जिससे कई वस्तुएं सस्ती हो गई हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं और मां शैलपुत्री की पूजा का उल्लेख किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज से देश में नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। नवरात्रि पर पीएम मोदी ने पूरे देश को ‘स्वदेशी’ का मंत्र देते हुए मेड इन इंडिया (भारत में बनी वस्तुएं) पर फोकस करने की सलाह दी है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

नवरात्रि के अवसर पर जीएसटी की नई दरें भी लागू हो चुकी हैं, जिससे रोजमर्रा की कई चीजें अब सस्ती हो गई हैं। पीएम मोदी ने इसे GST बचत उत्सव का नाम दिया है।

पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए। जय माता दी!”

पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा-

नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है। मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे।

स्वदेशी का मंत्र

जीएसटी और स्वदेशी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।”

भजन शेयर करें

इसी के साथ पीएम मोदी ने पंडित जसराज जी का एक भजन भी शेयर किया है। पीएम मोदी ने देशवासियों से भी अपने पसंदीदा भजन भेजने का आग्रह किया है। पीएम मोदी ने कहा, “अगर आपने कोई भजन गाया है या आपका कोई फेवरेट भजन है, तो कृप्या मुझे जरूर भेजें। आने वाले दिनों में मैं उनमें से कुछ चुनिंदा भजनों को शेयर करूंगा।”

यह भी पढ़ें- GST 2.0: AC, फ्रीज और TV हुए सस्ते, लेकिन मोबाइल-लैपटॉप के दाम क्यों नहीं घटे? समझें नए टैक्स स्लैब का पूरा गणित



By admin