सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह आईएसपीएल इवेंट में शामिल हुए। यहां पर क्रिकेट मैच देखने वह पहुंचे। इसी दौरान वह मैदान पर भी नजर आए। इसी इवेंट में एक रोबोट भी मौजूद था। इस रोबोट काे देखकर सलमान खान खुश हुए। लेकिन जब भाईजान ने रोबोट से हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो उसने रिएक्शन नहीं दिया। इसी वीडियो पर सलमान खान के फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
सलमान खान से रोबोट ने क्यों नहीं मिलाया हाथ?
वायरल वीडियो में साफ नजर आता है कि जब सलमान खान रोबोट से हाथ मिलाने के आगे बढ़ते हैं तो कोई रिएक्शन उसकी तरफ से नहीं होता है। फिर पीछे से कोई व्यक्ति आता है, जो रोबोट का सेंसर चेक करता है। इसके बाद रोबोट एक्टिव हो जाता है और भाईजान से हाथ मिलाता है। इस पर सलमान खान की हंसी छूट जाती है। आसपास मौजूद लोग भी मुस्कुराने लगते हैं।
यूजर्स ने भी किए वीडियो पर मजेदार कमेंट
जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सलमान खान और रोबोट वाला वायरल वीडियो देखा तो इस पर मजेदार कमेंट किया।
- एक यूजर ने लिखा, ‘रोबोट भाईजान से नाराज हो गया।’
- एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘अब मिला ना कोई भाई को टक्कर देना वाला।’
- सलमान खान के एक फैन ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई, सेंसर के पास जाना होता है।’
- वहीं एक यूजर ने रिएक्शन दिया और लिखा, ‘रोबोट भी एटीट्यूड दिखा रहा है।’
