• Tue. Mar 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हनी सिंह: नशे की लत से जूझते सुपरस्टार ने कैसे की वापसी

Byadmin

Mar 11, 2025


यो यो हनी सिंह

इमेज स्रोत, Instagram/Yo Yo Honey Singh

इमेज कैप्शन, भारत के सबसे बड़े रैपर्स में से एक रहे यो यो हनी सिंह ने सात साल बाद संगीत की दुनिया में वापसी की है.

करीब 15 साल पहले साधारण पृष्ठभूमि से आए एक रैपर ने हिप-हॉप संगीत में प्रवेश किया और फिर इसे पूरी तरह से अपने रंग में रंग दिया.

उनके गाने शादियों से लेकर क्लबों में खूब बजते. ड्रग्स और महिलाओं को ‘लुभाने’ के उनके गीत सड़क किनारे चाय की टपरियों से लेकर बड़ी पार्टियों तक जोर-शोर से बजते थे. ये गीत सुनने वालों को दिमाग़ी सुकून देने के साथ आनंदित करते और उन्हें मंत्रमुग्ध सा कर देते.

लेकिन अपने करियर के शिखर पर रहते हुए वह अचानक ग़ायब हो गया. सात साल बाद- यो यो हनी सिंह संगीत की दुनिया में लौट आए हैं और एक नए एलबम के साथ टूर कर रहे हैं.

नशे की लत से लड़ते हुए और मानसिक सेहत से संघर्ष करते हुए अब वह खुद के बदलने का दावा भी कर रहे हैं.

By admin