• Fri. Dec 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हमने क्रिसमस पर एक शख़्स को अपने घर बुलाया- और वह 45 साल तक हमारे साथ रहा

Byadmin

Dec 26, 2025


रॉनी, रॉब और उनका परिवार

क्रिसमस आमतौर पर सद्भावना का समय होता है. लेकिन 50 साल पहले एक युवा ब्रिटिश दंपती द्वारा किया गया एक छोटा-सा उदार कार्य उनकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गया.

23 दिसंबर 1975 को, ब्रिटेन के वेल्स स्थित कार्डिफ़ शहर में रॉब पार्सन्स और उनकी पत्नी डायने अपने घर पर क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके दरवाज़े पर दस्तक हुई.

दरवाज़े पर एक आदमी खड़ा था. उसके दाहिने हाथ में उसकी सारी जमा पूंजी- एक कूड़े का थैला और बाएँ हाथ में एक जमी हुई मुर्गी थी.

रॉब ने ध्यान से उसका चेहरा देखा और बामुश्किल पहचान पाया. वह रॉनी लॉकवुड था- एक ऐसा व्यक्ति जिसे उन्होंने बचपन में संडे स्कूल में कभी-कभार देखा था. उन्हें याद था कि लोगों ने कहा था कि उसके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि वह “थोड़ा अलग” है.

“मैंने उससे पूछा, ‘रॉनी, ये चिकन किसलिए है?’

By admin