• Sun. Feb 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘हमने मिडिल क्लास की आवाज सुनी’, बजट के बाद वित्त मंत्री ने बताई अंदर की बात; कहा- टैक्स को लेकर PM की सलाह…

Byadmin

Feb 2, 2025


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के बाद इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया है। वित्त मंत्री ने अब्राहम लिंकन की पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा ये बजट लोगों के लिए लोगों द्वारा लोगों का है। साथ ही ये भी बताया कि बजट को लेकर पीएम मोदी ने उन्हें क्या सलाह दी थी। उन्होंने कहा हमने मिडिल क्लास की आवाज सुनी है।

पीटीआई, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल बजट पेश कर दिया है। महिला, किसान टैक्सपेयर्स से लेकर कई क्षेत्रों को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को लेकर एक इंटरव्यू दिया है और बताया कि बजट को लेकर पीएम मोदी ने उन्हें क्या सलाह दी थी।

अब्राहम लिंकन की पंक्तियों का जिक्र करते हुए, निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट को लोगों के लिए, लोगों द्वारा, लोगों का बताया।

टैक्स में कटौती को लेकर क्या बोले थे वित्त मंत्री?

वित्त मंत्री ने आगे इंटरव्यू में कहा, नरेंद्र मोदी टैक्स में कटौती के विचार के पूरी तरह समर्थन में थे, लेकिन उन्हें नौकरशाह को समझाने में काफी समय लगा।

हमने मिडिल क्लास की आवाज सुनी है’ जो ईमानदार टैक्सपेयर्स होने के बावजूद अपनी आकांक्षाएं पूरी नहीं होने की शिकायत कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी साल 2024 के दौरान कैपिटल एक्सपेंडिचर थोड़ा धीमा था।

बिहार के दिल्ली के बजट पर सीतारमण ने ये कहा

बिहार और दिल्ली पर, सीतारमण ने कहा, ‘आलोचना के अभाव में, वे (विपक्ष) इसे उठा रहे हैं। ये बजट को देखने का तरीका है। सभी को उसका उचित अनुदान मिले। मैं चाहता हूं कि वे डिटेल देखें और फिर वापस आएं।’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में मध्यम आय वर्ग के करदाताओं के लिए 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर-मुक्त करने और स्लैब में सुधार करके अन्य लोगों के लिए कर लाभ की अनुमति देकर बड़ी छूट का एलान किया।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin