• Fri. Jan 2nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘हमारा कैलेंडर आज भी गोरों के हिसाब से चलता है’: हनीफ़ का व्लॉग

Byadmin

Jan 2, 2026


भारत-पाकिस्तान सीमा (सांकेतिक तस्वीर)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत-पाकिस्तान सीमा (सांकेतिक तस्वीर)

“नया साल शुरू हो गया है, मुबारक़ तो बनती है, लेकिन साथ ही यह भी ख़्याल आता है कि यह नया साल गोरों का शुरू हुआ है. यह कैलेंडर हमें गोरों ने दिया था.

हमारे अपने देसी लोगों का, पंजाबियों का भी एक कैलेंडर है जो अपने लोकल मौसम के हिसाब से बनाया गया था. उनका नया साल अभी चैत्र में शुरू होना है.

गोरों को यहां से गए हुए क़रीब 80 साल होने वाले हैं, लेकिन हमारे यहां कैलेंडर उनका ही चलता है. साथ ही बॉर्डर के नाम पर जो खूनी लाइनें वे खींच कर गए थे वे आज भी ना सिर्फ बरक़रार हैं, बल्कि पहले से भी ज़्यादा खूनी हो गई हैं.

यह जो साल बीता है उसमें पूरे साल जंग का माहौल बना रहा. चार-पांच दिन जंग भी चली, प्लेन गिराए गए, मिसाइलें दागी गईं. फिर सात समंदर पार बैठे एक और गोरे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उसने फ़ोन करके हमारा सीज़फ़ायर करवाया.

उसके बाद भारत कहता है कि हमने जंग जीत ली है. वहीं पाकिस्तान कहता है ‘हमने नाको चने चबा दिए’ हैं.

By admin