• Fri. Dec 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘हमारे चौधरी असलम तुम्हारे संजय दत्त से ज़्यादा हैंडसम थे’, धुरंधर पर पाकिस्तान से ब्लॉग

Byadmin

Dec 12, 2025


'धुरंधर' में संजय दत्त ने चौधरी असलम का किरदार निभाया है

इमेज स्रोत, SMVP/Getty Images

इमेज कैप्शन, ‘धुरंधर’ में संजय दत्त ने चौधरी असलम का किरदार निभाया है

आजकल पूरी फ़िल्म देखने की ज़रूरत नहीं पड़ती. फ़िल्म तो बाद में आती है, लेकिन उसके गाने, डांस, उसकी रील्स और ‘घुस के मारेंगे’ के डायलॉग हमारे फ़ोन पर पहले ही आ जाते हैं.

‘धुरंधर’ फ़िल्म भी पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन कई लोगों ने कुछ तरकीबें लगा कर इसे देख लिया है.

उनके कुछ एतराज़ पुराने ही हैं कि पूरा पाकिस्तान लखनऊ नहीं है और यहाँ हर कोई हाथ उठा-उठा कर आदाब-आदाब नहीं करता. सुरमा भी हममें से कुछ ही लोग लगाते हैं.

लेकिन इस फिल्म में कराची के दो मशहूर किरदार, रहमान डकैत और एसपी चौधरी असलम को दिखाया गया है. ये दोनों ही कराची में किसी के हीरो हैं तो किसी के विलेन.

By admin