• Fri. Aug 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘हमारे लिए कोई नहीं आता’: अफ़ग़ानिस्तान के मेंटल हेल्थ सिस्टम में फंसी महिलाओं की कहानी

Byadmin

Aug 21, 2025


अफ़ग़ान महिलाएं
इमेज कैप्शन, बीबीसी ने काबुल के सबसे बड़े महिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया.

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम में एक ऊंची पहाड़ी पर स्टील गेट और कंटीले तारों से घिरे इस परिसर के बारे में स्थानीय लोग भी कम ही बात करते हैं और मिलने-जुलने वाले तो और भी कम होते हैं.

देश में महिलाओं की मानसिक बीमारियों के इलाज के लिए पूरी तरह समर्पित चंद अस्पताल हैं और उनमें सबसे बड़ा यह क़ाबुल का मेंटल हेल्थ सेंटर है जिसे अफ़ग़ान रेड क्रीसेंट सोसाइटी चलाती है.

स्थानीय लोग इसे क़िला कहते हैं.

बीबीसी को इस भीड़ भरी जगह तक पहुंचने का मौका मिला जहां मौजूदा समय में इन दीवारों के पीछे कुल 104 महिला मरीज़ हैं.

By admin