इमेज स्रोत, PA Media
हमास ने दावा किया है कि शुक्रवार शाम रेड
क्रॉस को सौंपा गया नया शव इसराइली बंधक शिरी बिबास का है. इसराइली मेडिकल अथॉरिटीज़ शव की जांच में जुटी है.
इससे पहले, गुरुवार को हमास
ने इसराइल को चार शव सौंपे थे. हमास का दावा था कि उनमें शामिल एक शव शिरी बिबास
का था.
हालांकि, इसराइल ने इस शव
की फ़ॉरेंसिक जांच करने के बाद कहा था कि वो शव शिरी बिबास का नहीं, बल्कि एक
अज्ञात महिला का था.
अब एक बार फिर हमास ने नया शव इसराइल को सौंपा है. हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है.
दरअसल, हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को 33 साल की शिरी बिबास को उनके दो बच्चों 5 साल के एरियल और दो साल के कफ़ीर के साथ बंधक बना लिया था.
इन लोगों की मौत की ख़बर से इसराइल में काफ़ी नाराज़गी और शोक की लहर देखी गई थी.
आईडीएफ़ ने कहा कि इंटेलिजेंस और फ़ॉरेंसिक जांच के मुताबिक़, नवंबर 2023 में दोनों बच्चों को ‘‘आतंकवादियों ने बर्बरतापूर्वक मार दिया’’ था.
हालांकि, हमास का कहना था कि दोनों बच्चे और उनकी मां इसराइल की बमबारी में मारे गए थे.
इससे पहले, इसराइल ने कहा
था कि हमास ने गुरुवार को इसराइली बंधक शिरी बिबास का शव नहीं लौटाया. इसराइल की फ़ॉरेंसिंक
जांच में इस बात का दावा किया गया था कि वो शव शिरी बिबास का नहीं है.
इसे लेकर, इसराइल ने हमास
पर युद्ध विराम समझौते की शर्तों को तोड़ने का आरोप लगाया था.