• Sat. Feb 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हमास का दावा- रेड क्रॉस को सौंपा गया नया शव शिरी बिबास का

Byadmin

Feb 22, 2025


शिरी बिबास

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज कैप्शन, हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को शिरी बिबास को उनके दो बच्चों एरियल और कफ़ीर के साथ बंधक बना लिया था.

हमास ने दावा किया है कि शुक्रवार शाम रेड
क्रॉस को सौंपा गया नया शव इसराइली बंधक शिरी बिबास का है. इसराइली मेडिकल अथॉरिटीज़ शव की जांच में जुटी है.

इससे पहले, गुरुवार को हमास
ने इसराइल को चार शव सौंपे थे. हमास का दावा था कि उनमें शामिल एक शव शिरी बिबास
का था.

हालांकि, इसराइल ने इस शव
की फ़ॉरेंसिक जांच करने के बाद कहा था कि वो शव शिरी बिबास का नहीं, बल्कि एक
अज्ञात महिला का था.

अब एक बार फिर हमास ने नया शव इसराइल को सौंपा है. हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है.

दरअसल, हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को 33 साल की शिरी बिबास को उनके दो बच्चों 5 साल के एरियल और दो साल के कफ़ीर के साथ बंधक बना लिया था.

इन लोगों की मौत की ख़बर से इसराइल में काफ़ी नाराज़गी और शोक की लहर देखी गई थी.

आईडीएफ़ ने कहा कि इंटेलिजेंस और फ़ॉरेंसिक जांच के मुताबिक़, नवंबर 2023 में दोनों बच्चों को ‘‘आतंकवादियों ने बर्बरतापूर्वक मार दिया’’ था.

हालांकि, हमास का कहना था कि दोनों बच्चे और उनकी मां इसराइल की बमबारी में मारे गए थे.

इससे पहले, इसराइल ने कहा
था कि हमास ने गुरुवार को इसराइली बंधक शिरी बिबास का शव नहीं लौटाया. इसराइल की फ़ॉरेंसिंक
जांच में इस बात का दावा किया गया था कि वो शव शिरी बिबास का नहीं है.

इसे लेकर, इसराइल ने हमास
पर युद्ध विराम समझौते की शर्तों को तोड़ने का आरोप लगाया था.

By admin