इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के दौरे पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात की.
मुलाक़ात के दौरान जियोर्जिया मेलोनी और ट्रंप ने अमेरिका और यूरोप के बीच होने वाली संभावित ट्रेड डील को लेकर बात की.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “100 फ़ीसदी है कि ट्रे़ड डील होगी, लेकिन ये निष्पक्ष समझौता होगा.”
मेलोनी ने कहा, “वो निश्चित है कि हम समझौते तक पहुँच जाएंगे.”
उन्होंने अपना मकसद ‘मेक द वेस्ट ग्रेट अगेन’ यानी पश्चिम को फिर से महान बनाना बताया.
टैरिफ़ का एलान
दो अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाया था.
ट्रंप ने चीन को छोड़कर अन्य देशों को 90 दिनों की अस्थायी छूट देते हुए रेसिप्रोकल टैरिफ़ को घटाकर समान रूप से 10 फ़ीसदी कर दिया है.
ट्रंप के यूरोपीय संघ से आयात किए जाने वाले सामान पर 20 प्रतिशत टैरिफ़ लगाए जाने और फिर इसे 90 दिनों के लिए रोक दिए जाने के निर्णय के बाद मेलोनी पहली यूरोपीय नेता हैं जो कि अमेरिका के दौरे पर हैं.