• Sat. Oct 19th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

हमास ने कहा, ‘ग़ज़ा के शरणार्थी शिविर पर इसराइल का हमला, 33 लोगों की मौत’

Byadmin

Oct 19, 2024


कमला हैरिस (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कमला हैरिस (फ़ाइल फ़ोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों का प्रचार अंतिम दौर में है और इस दौरान डेमोक्रेटिक
उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की सेहत पर सवाल खड़े
किए हैं.

हैरिस ने ट्रंप को लेकर कहा कि वह मीडिया के सामने
आने से बचते हैं क्योंकि वे चुनाव प्रचार करने में थक जा रहे हैं.

मिशिगन में एक रैली को संबोधित करते हुए कमला हैरिस
ने कहा, “ट्रंप के पास अमेरिका के लिए कोई भी योजना नहीं है. जैसा कि हमने देखा है
कि वे केवल खुद पर ध्यान दे रहे हैं. वे बहस से बच रहे हैं और अपने इंटरव्यू को रद्द
कर रहे हैं.”

ट्रंप ने पिछले ही हफ़्ते तीन मीडिया इंटरव्यू कैंसल कर दिए थे. हैरिस ने कहा कि मेरी टीम ने बताया है कि उन्होंने ऐसा थकान की वजह से किया है.

हैरिस ने कहा कि अगर आप प्रचार में ही थक जा रहे हैं
तो इससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या आप दुनिया के इस सबसे कठिन काम (अमेरिका का
राष्ट्रपति बनना) के योग्य भी हैं या नहीं?

इससे पहले पॉलिटिको एक्सटर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़,
ट्रंप अभियान के एक सदस्य ने कहा था कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने थकावट की वजह
से कुछ इंटरव्यू को कैंसल किया था.

डोनाल्ड ट्रंप (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप (फ़ाइल फ़ोटो)

ट्रंप ने हैरिस के आरोपों पर क्या कहा?

कमला हैरिस के अपनी सेहत को लेकर दिए गए बयानों के
बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हैरिस ने मेरे ऊपर थकावट की वजह से
मीडिया इंटरव्यू को कैंसल करने का आरोप लगाया है.”

ट्रंप ने कहा, “मैंने पिछले 48 दिनों से आराम नहीं किया है. हैरिस हारी हुई हैं और उनके अंदर कोई भी ऊर्जा
नहीं बची है.”

By admin