• Wed. Dec 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

हमीदा बानो: पाकिस्तान में नौकरी के झांसे में आकर फंसीं महिला ने 22 साल बाद भारत लौटकर बताई आपबीती

Byadmin

Dec 18, 2024


हमीदा बानो
इमेज कैप्शन, हमीदा बानो 22 साल बाद भारत लौटी हैं

“मैंने अपनी ज़िंदगी के 22 साल ज़िंदा लाश की तरह बिताए, मुझे कोई उम्मीद नहीं थी कि मैं कभी भारत पहुंच पाऊंगी.”

ये शब्द पाकिस्तान में दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद भारत लौटी महिला हमीदा बानो के हैं. पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन से जब हमीदा बात कर रही थीं, तो उनकी आंखों में चमक साफ़ देखी जा सकती थी.

साल 2002 में भारत से लापता हुईं हमीदा बानो दो दशक बाद पाकिस्तान में मिलीं और उनके लिए परिवार का इंतज़ार बीती 16 दिसंबर को उस वक्त ख़त्म हुआ, जब वह वाघा-अटारी सीमा के पास पाई गईं.

बीबीसी पंजाबी से बात करते हुए हमीदा बानो ने कहा कि अब वह 75 साल की हैं और पाकिस्तान में 22 साल बिता चुकी हैं.

By admin