• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

‘हमें आज भी खुले में नहाना और शौच करना पड़ता है’: झारखंड के पहाड़िया समुदाय की औरतों का दर्द

Byadmin

Nov 15, 2024


पहाड़िया समुदाय
इमेज कैप्शन, झारखंड के पहाड़िया समुदाय की महिलाओं का आरोप है कि आज़ादी से आज तक किसी सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया. वे लोग आज भी बदहाली में जीने को मजबूर हैं

  • Author, विष्णुकांत तिवारी
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

झारखंड की राजधानी रांची से 415 किलोमीटर दूर साहिबगंज ज़िले के बोरियो विधानसभा का जेटकेकुमारजोरी गांव…

जहां एक बीमार महिला को कुछ लोग खाट पर लिटाकर अस्पताल ले जा रहे हैं. आदिवासी बहुल झारखंड राज्य की ये तस्वीरें विचलित कर देने वाली हैं.

पहाड़िया समुदाय बहुल इस गांव में केंद्र और राज्य सरकार के तमाम दावे, ये अकेली तस्वीर झुठला रही है. इस महिला को डायरिया की शिकायत हुई थी और कुछ ही दिनों में उनकी हालत बिगड़ने लगी.

अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन ड्राइवर ने सड़क न होने के कारण गांव तक आने से इनकार कर दिया. जैसे-तैसे ग्रामीणों ने गांव से ही खाट पर लिटाकर महिला को अस्पताल तक पहुंचाया.

By admin