• Wed. Sep 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हमें परमाणु हथियार नहीं चाहिए- संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राष्ट्रपति पेजश्कियान बोले

Byadmin

Sep 24, 2025


मसूद पेजश्कियान

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजश्कियान ने कहा है कि ईरान ने ‘कभी भी परमाणु हथियार नहीं चाहे थे और न कभी चाहेगा.’

बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में अपने वक्तव्य में राष्ट्रपति पेजश्कियान ने कहा, “हम परमाणु हथियार नहीं चाहते.”

बीते जून में इसराइल और ईरान के बीच 12 दिनों की जंग के बाद पहली बार ईरान के राष्ट्रपति का इस संबंध में बयान आया है.

अपने संबोधन में उन्होंने जून में हुई जंग और क़तर में हमास के नेताओं पर इसराइली हमले समेत कई मुद्दों पर बात की.

By admin