• Wed. Oct 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

“हम अपनी बेटी को दवा समझकर ज़हर पिला रहे थे” मध्य प्रदेश में कफ़ सिरप ने कैसे ली 20 बच्चों की जान

Byadmin

Oct 8, 2025


छिंदवाड़ा में  कफ़  सिरप पीने से मारी गई दो साल की बच्ची योजिता का मां शिवानी ठाकरे

इमेज स्रोत, ROHIT LOHIA BBC

इमेज कैप्शन, शिवानी ठाकरे (दाएं) की 2 साल की बेटी योजिता की कफ़ सिरप पीने से मौत हो चुकी है.

कभी-कभी एक वीडियो ही बचा रह जाता है किसी की आख़िरी मुस्कान, आख़िरी आवाज़ बनकर.

छिंदवाड़ा की शिवानी ठाकरे के लिए वो वीडियो उनकी दो साल की बेटी योजिता का है, जो अब इस दुनिया में नहीं रहीं.

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के मुताबिक छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा ज़िलों में सात सितंबर से लेकर अब तक 20 बच्चों की दूषित कफ़ सिरप पीने से मौत हो चुकी है.

इनमें सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा में 17 बच्चों की मौत हुई है. योजिता भी उनमें से एक हैं.

By admin