• Fri. Jan 23rd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘हम अमेरिका की वजह से नहीं जी रहे’, ट्रंप के बयान पर कनाडाई पीएम मार्क कार्नी का पलटवार

Byadmin

Jan 23, 2026


मार्क कार्नी

इमेज स्रोत, Fabrice COFFRINI / AFP via Getty

इमेज कैप्शन, मार्क कार्नी ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक के दौरान नई वैश्विक व्यवस्था पर ज़ोर दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के
कनाडा को लेकर दिए बयान पर अब कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पलटवार किया
है.

मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा और
अमेरिका ने अर्थव्यवस्था, सुरक्षा
और समृद्ध सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय साझेदारी का
निर्माण किया है. लेकिन ‘कनाडा,
अमेरिका की वजह से नहीं जी रहा है’.

उन्होंने कहा, “कनाडा इसलिए फल-फूल रहा है क्योंकि हम कनाडाई
हैं.”

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड
इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक के दौरान मंगलवार मार्क कार्नी ने कहा था कि ताक़तवर
देशों की प्रतिद्वंद्विता में मिडिल पावर वाले देशों के सामने दो विकल्प हैं- या
तो समर्थन पाने के लिए आपस में होड़ करें या साहस के साथ एक तीसरा रास्ता बनाने के
लिए साथ आएं.

उन्होंने कहा कि पुरानी व्यवस्था
वापस नहीं आएगी और इसका शोक नहीं मनाना चाहिए बल्कि नई और इंसाफ़ सुनिश्चित करने
वाली वैश्विक व्यवस्था के लिए काम शुरू कर देना चाहिए.

मार्क कार्नी के इस बयान को अमेरिका
के विरुद्ध माना गया.

बुधवार को जब अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप भी दावोस पहुँचे तो उन्होंने मार्क कार्नी को जवाब दिया. ट्रंप ने
अमेरिका के प्रति कृतज्ञता न दिखाने का आरोप लगाते हुए मार्क कार्नी की आलोचना की.

ट्रंप ने कहा, “वैसे कनाडा हमसे बहुत-सी मुफ़्त सुविधाएँ पाता
है. उन्हें आभार व्यक्त करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं कर रहे हैं. मैंने मंगलवार को
मार्क कार्नी को देखा. वह ज़्यादा कृतज्ञ नहीं थे. कनाडा अमेरिका की वजह से ही
जी रहा है. अगली बार जब मार्क बयान देंगे तो उन्हें यह बात याद रखनी
चाहिए.”

कनाडा की अर्थव्यवस्था बहुत हद तक
व्यापार पर निर्भर है और 2024 में कनाडा के कुल निर्यात का 75 प्रतिशत अमेरिका में
हुआ था.

इससे पहले ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वाँ राज्य बनाने की बात कई बार कह चुके हैं.

By admin