• Fri. Sep 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘हम आपकी डिलीवरी कहीं और करवाएंगे…’, महिला पत्रकार के सवाल पर कांग्रेस विधायक का विवादित बयान

Byadmin

Sep 3, 2025


कर्नाटक में कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे अपने एक बयान के कारण विवादों में हैं। एक महिला पत्रकार ने जब उनके क्षेत्र में अस्पताल की कमी से होने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा तो देशपांडे ने अटपटा जवाब दिया कि वे उनकी डिलीवरी कहीं और करवा देंगे। उनके इस गैरजिम्मेदाराना बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। बीजेपी ने भी इस मामले पर देशपांडे को घेरा है।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे अपने एक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। महिला पत्रकार को अटपटा जवाब देने के बाद आरवी देशपांडे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मीडिया से बातचीत के दौरान एक महिला पत्रकार ने आरवी देशपांडे से सवाल पूछते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में स्थित एक गांव में अस्पताल नहीं है, जिससे प्रेग्नेंट महिलाओं को डिलीवरी के समय कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसपर जवाब देते हुए आरवी देशपांडे ने कहा कि आप चिंता मत करिए हम आपकी डिलीवरी कहीं और करवाएंगे।

क्या है पूरा मामला?

उत्तर कन्नड़ जिले की हलियाल सीट से कांग्रेस के विधायक आरवी देशपांडे के इस गैरजिम्मेदाराना बयान पर विवाद छिड़ गया है। कर्नाटक के पूर्व मंत्री रहे आरवी देशपांडे कई पत्रकारों के साथ बैठे थे। इस दौरान एक महिला पत्रकार ने आरवी देशपांडे से पूछा, “जोयडा तालुक को अस्पताल कब मिलेगा? वहां के लोगों को और खासकर गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी होती है।”

इस सवाल पर जवाब देते हुए विधायक आरवी देशपांडे ने कहा-

हम आपकी डिलीवकी हलियाल में करवाएंगे।

देशपांडे का विवादित बयान

आरवी देशपांडे का जवाब सुनकर महिला पत्रकार थोड़ी असहज हो गई और उसने फिर से पूछा, “आपने क्या कहा?” इसपर देशपांडे फिर से हंसते हुए बोल पड़े, “जब आपकी डिलीवरी का समय आएगा, तो हम कहीं और डिलीवरी करवाएंगे।”

महिला पत्रकार ने फिर से विधायक देशपांडे को मामले की गंभीरता समझाते हुए कहा, “इलाके के लोगों को अस्पताल की सख्त जरूरत है।” इसपर देशपांडे ने सिर्फ “ठीक है” में जवाब दिया और चुप हो गए।

माफी की मांग को किया नजरअंदाज

महिला पत्रकार के मीडिया चैनल ने जब इस हरकत पर विधायक देशपांडे से माफी मांगने की अपील की, तो उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया। बीजेपी के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने देशपांडे पर निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ राहुल गांधी प्यार और सम्मान की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनके नेता नफरत फैला रहे हैं। माताओं और महिलाओं का अपमान करना कोई राजनीति नहीं है बल्कि यह मूल्यों का हनन है।”

अस्पताल के लिए चला था अभियान

बता दें कि उत्तर कन्नड़ में अस्पताल के अभाव के कारण कुछ समय पहले #NoHospitalNoVote (अस्पताल नहीं तो वोट नहीं) अभियान भी चलाया गया था। इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज के लिए मंगलुरु और उडुपी सरीखे पड़ोसी जिलों का रुख करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आ गई बीजेपी की सर्वे रिपोर्ट, अब सीटों को लेकर होगा फैसला; अमित शाह बनाएंगे स्ट्रैटजी

By admin