• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हम बढ़ती महंगाई को रोकने में कितना सफल हो रहे हैं? दुनिया-जहान

Byadmin

Feb 17, 2025


महंगाई

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों के लिए महंगाई बड़ी समस्या है

पिछले कुछ सालों के दौरान कई देशों को अपनी अर्थव्यवस्था संभालने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.

कोविड महामारी और यूक्रेन युद्ध की वजह से महंगाई आसमान छू रही है. कपड़े, खाद्य सामग्री, गैस और बिजली से लेकर कई चीजों की कीमतें बढ़ गई हैं. इसे नीचे लाना मुश्किल हो रहा है.

बढ़ती कीमतों के कारण घरेलू बजट ही नहीं गड़बड़ाया है बल्कि उद्योगों के लिए निवेश मिलना भी मुश्किल हो गया है. पिछले साल यह आशा थी कि महंगाई पर लगाम लग जाएगी लेकिन नए डेटा ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया है.

जनवरी में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने स्वीकार किया है कि हम महंगाई पर काबू पाने में कामयाब नहीं हुए. इसलिए इस सप्ताह हम दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि हम बढ़ती महंगाई को रोकने में कितना सफल हो रहे हैं?

By admin