• Mon. May 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी का ज़िक्र कर ऐसा क्या कह दिया, जिस पर मचा हंगामा

Byadmin

May 18, 2025


हरभजन सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हरभजन सिंह पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं

पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह एक बार फिर अपने बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है.

दरअसल, शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का मैच खेला जाना था. ये मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा.

मैच के दौरान जियो हॉटस्टार में लाइव शो में हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी और उनके फ़ैन्स को लेकर एक बयान दिया. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है.

हरभजन सिंह ने कहा कि “असल फ़ैन धोनी के ही हैं, बाक़ी फ़ैन्स बनाए जाते हैं.” इस बयान को लेकर ख़ुद को विराट कोहली का फ़ैन बताने वाले सोशल मीडिया यूज़र्स नाराज़गी जता रहे हैं.



By admin