इमेज स्रोत, ANI
हरियाणा के रोहतक में शनिवार की सुबह सांपला बस स्टैंड के पास एक युवती का शव मिला, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि वो उनकी कार्यकर्ता थीं.
हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले में राजनीति नहीं दिख रही है.
सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “हमें कल सुबह सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में एक लड़की का शव मिला है.”
पुलिस ने बताया कि लड़की की पहचान कर ली गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है, हमारी चार टीमें इस पर काम कर रही हैं, हम जल्द ही इस केस को सुलझा लेंगे.
उन्होंने कहा, “इसमें हमें कहीं राजनीति नहीं दिखती है, बाकी हम हमारा काम कर रहे हैं.”
इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और सूटकेस में मिले शव को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बताया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या का समाचार बहुत ही दुखद और चौंकाने वाला है.”
“एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है.”
हुड्डा ने इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने और पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है.