• Sat. Oct 12th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

हरियाणा विधानसभा चुनाव: आंकड़ों से समझिए कैसे कांग्रेस से आगे निकली बीजेपी

Byadmin

Oct 12, 2024


राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर, किसान और पहलवान आंदोलन के बावजूद जीत हासिल की और लगातार तीसरी बार सत्ता में काबिज़ हुई.

बीजेपी ने लगभग सभी एग्जिट पोल्स को गलत साबित किया और बड़े आराम से बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की.

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 39.9 प्रतिशत वोट मिले, जो कि पिछले विधानसभा चुनाव (2019) की तुलना में 3.5 प्रतिशत ज़्यादा हैं. बीजेपी को पिछली बार से आठ सीटें ज़्यादा हासिल हुईं.

वहीं दूसरी ओर लगभग सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की जीत के अनुमान लगाए जा रहे थे.

By admin