• Tue. Nov 19th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

हांगकांग की अदालत ने लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को सुनाई सज़ा

Byadmin

Nov 19, 2024


दिल्ली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है

दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह भी अधिकतर जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है.

सीपीसीबी ने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 500 दर्ज किया गया है. वहीं द्वारका में एक्यूआई 496 है. साथ ही पंजाबी बाग में एक्याई 498 है. इसके अलावा रोहिणी में भी एक्यूआई 500 है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि देशभर में पराली जलाई जा रही है.

उन्होंने कहा था, “पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान हर जगह पराली जलाई जा रही है. केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.”

आतिशी ने कहा कि पराली जलाने के मामले सिर्फ पंजाब में कम हुए हैं.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में वायु की ख़राब हो रही गुणवत्ता की वजह से ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू है.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कई सवाल उठाते हुए कहा कि ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) 3 और 4 को लागू करने में देरी की गई है.

By admin