• Wed. Nov 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हांगकांग की कई इमारतों में लगी भीषण आग, 13 की मौत और 700 फ़ायर फ़ाइटर्स तैनात

Byadmin

Nov 26, 2025


हांगकांग की सरकार के मुताबिक़ वांग फुक कोर्ट में ये आग तकरीबन 2 बजकर 51 मिनट पर भड़की, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हांगकांग की सरकार के मुताबिक़ वांग फुक कोर्ट में ये आग स्थानीय समयानुसार तक़रीबन 2 बजकर 51 मिनट पर भड़की, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई.

हांगकांग के ताई पो क्षेत्र का एक रिहायशी इलाक़ा भीषण आग की गिरफ़्त में है.

घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें धुएं का ग़ुबार, आग की लपटें, उनको काबू करने में जुटे फ़ायरफाइटर्स और अफ़रा-तफ़री में भागते लोग साफ़ दिखाई दे रहे हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ ये आग हांकांग के वांग फुक कोर्ट नाम के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी है. कॉम्प्लेक्स के आठ ब्लॉक्स में कुल दो हज़ार फ़्लैट्स हैं.

हांगकांग की सरकार के मुताबिक़ वांग फुक कोर्ट में ये आग तकरीबन 2 बजकर 51 मिनट पर भड़की, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin