इमेज कैप्शन, एजाज़ ख़ान पहले भी विवादों में रहे हैं
फ़िल्म एक्टर एजाज़ ख़ान ओटीटी पर अपने शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उनपर अपने शो में अश्लील कंटेट दिखाने का आरोप है.
महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य और बीजेपी नेता चित्रा किशोर वाघ ने एक्स पर एक बयान में कहा है, “उल्लू ऐप से हाउस अरेस्ट प्रोग्राम हटा दिया गया है और इस उल्लू ऐप को समन भी जारी किया गया है…. हाउस अरेस्ट जैसे शो अपराधियों की विकृत मानसिकता को बढ़ावा देते हैं.”
इससे पहले, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस शो के बारे में सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “यह नहीं चलेगा, हमारी कमेटी इसपर कार्रवाई करेगी.”
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
‘राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया तलब’
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एजाज़ ख़ान के शो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है
निशिकांत दुबे संचार और सूचना तकनीक से जुड़ी संसद की स्थाई समिति के चेयरमैन हैं और उनकी प्रतिक्रिया के बाद माना जा रहा है कि एजाज़ ख़ान के ऊपर ये समिति कार्रवाई कर सकती है.
बीजेपी नेता चित्रा किशोर वाघ ने कहा है कि मनोरंजन के नाम पर चल रही इस अश्लील बकवास को महाराष्ट्र सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे दूसरे शो के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्य ने कहा है, “हाउस अरेस्ट’ वेब सीरीज में फ़्लोरिंग को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और अभिनेता एजाज़ ख़ान को 9 मई को तलब किया है. क्या हम मनोरंजन और अश्लीलता के बीच की रेखा को लेकर असंवेदनशील होते जा रहे हैं?”
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि उसने उल्लू ऐप पर ख़ुद संज्ञान लेते हुए इसके सीईओ और शो में भाग लेने वालों को 9 मई को आयोग के सामने पेश होने के लिए तलब किया है.
वहीं, शिव सेना की राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी हाउस अरेस्ट के विवादित शो को पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने लिखा है, “मैंने संसद की स्थाई समिति में यह मुद्दा उठाया है कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप अश्लील कंटेंट के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लगाए गए प्रतिबंधों से बच निकलने में कामयाब रहे हैं. मैं अभी भी उनके जवाब का इंतज़ार कर रही हूं.”
समाजवादी पार्टी के नेता अबु आज़मी ने इस मुद्दे पर कहा है, “एजाज़ ख़ान को जेल भेज देना चाहिए. इस तरह के शो को हम लोग कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते. एक मुस्लिम होकर ऐसा शो दिखा रहा है. मैं समझता हूं कि इस आदमी के शो को बंद किया जाए और इसपर एफ़आईआर की जाए.”
पहले भी रहे हैं विवादों में
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एजाज़ ख़ान कई बार विवादों में रह चुके हैं
बॉलीवुड अभिनेता एजाज़ ख़ान पहले भी विवादों में रहे हैं. वो रियलिटी शो बिग बॉस में आने के बाद सुर्खियों में आए थे. इसी दौरान साल 2021 में उन्हें एक ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ़्तार भी किया था.
इससे पहले साल 2020 में एक अन्य मामले में भी उनको गिरफ़्तार किया गया था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ उनपर खार पुलिस थाने में अवमानना और हेट स्पीच और आदेश न मानने का आरोप लगा था.
ख़बरों के मुताबिक़ उन्हें साल 2018 में भी ड्रग से जुड़े एक मामले में गिरफ़्तार किया गया था, हालांकि एजाज़ ख़ान ने इसे षडयंत्र बताया था.
कंटेंट को लेकर विवादों में रहे हैं कई शो
इमेज स्रोत, Facebook
इमेज कैप्शन, समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट पर बड़ा विवाद हुआ था
हाल के समय में सोशल मीडिया और ओटीटी पर दिखाए जाने वाले कंटेट को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. इससे पहले फ़रवरी महीने में यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर बड़ा विवाद हुआ था.
शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने ऐसी टिप्पणी कर कर दी जिसकी बहुत आलोचना हुई. उसे बेहद अश्लील और आपत्तिजनक बताया गया.
रणवीर ने इस शो में एक प्रतिभागी से माता-पिता के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
हालांकि बाद में रणवीर इलाहाबादिया ने अपने कमेंट के लिए माफ़ी भी मांगी, लेकिन यह विवाद काफ़ी दिनों तक चलता रहा.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ”मेरा कमेंट सही नहीं था और फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है. मैं इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दूंगा. मैं बस सभी से माफी मांगना चाहता हूं. जो हुआ वह कूल नहीं था. परिवार की बेइज्जती मैं नहीं करूंगा. मैंने मेकर्स से कह दिया है कि विवादित टिप्पणी को हटा दिया जाए.”
इसी तरह एक विवाद में साल 2023 के अंत में यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों पर एफ़आईआर दर्ज की गई थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, ये एफ़आईआर रेव पार्टी में सांप का ज़हर मुहैया करवाने के आरोप में दर्ज की गई थी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित