आईएएनएस, नई दिल्ली। सड़क हादसों और उनमें होने वाली मौतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार नई तकनीक पर जोर दे रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वाहनों के बीच आपसी संवाद (व्हीकल-टू-व्हीकल कम्युनिकेशन) प्रणाली विकसित करने के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 30 गीगाहर्ट्ज रेडियो फ्रीक्वेंसी आवंटित की है।
इस तकनीक से वाहन एक-दूसरे को समय रहते जानकारी दे सकेंगे, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका घटेगी।गडकरी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर समन्वित और बहुआयामी प्रयास जरूरी हैं।
बैठक में ‘सड़क दुर्घटनाओं और मौतों में कमी के उपाय’ विषय पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि अब सड़क परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करते समय सड़क सुरक्षा के पहलुओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
गडकरी ने यह भी बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) आधारित सड़क सुरक्षा से जुड़े एप्लिकेशन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा किए जाएंगे।