• Fri. Mar 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हापुड़ में बाइक सवार BSP नेता पर तेंदुए ने किया हमला, अचानक कार आ गई और…

Byadmin

Mar 14, 2025


हापुड़: सिंभावली में बसपा नेता धर्म सिंह पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, बसपा नेता धर्म सिंह सिंभावली मिल क्षेत्र से बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे। नहर के पुल के पास नवादा गांव में खेतों से अचानक तेंदुआ निकला और उसने उन पर हमला कर दिया और उनके पैर में पंजे मार दिए। इस दौरान उनकी बाइक भी फिसल गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार की हेडलाइट और आवाज से तेंदुआ भाग गया।घायल धर्म सिंह ने परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों को तेंदुआ नहीं मिला। घायल बसपा नेता को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। वन विभाग इस घटना की जानकारी से इनकार कर रहा है।

छात्र पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला

एक दूसरी घटना में, हापुड़ क्षेत्र की पाश कॉलोनी में घर जा रहे एक छात्र पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे घायल कर दिया। लोगों ने कुत्तों को पकड़ने की मांग नगर पालिका से की है। जानकारी के अनुसार, हापुड़ की देवलोक कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा के बेटे गौरांग भारद्वाज (12) को घर लौटते समय श्रीनगर में लक्ष्मी नर्सिंग के पास व गुरुद्वारा चौक के पास दो जगह हमला कर काट कर घायल कर दिया।

छात्र की चीख-पुकार की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत ही बच्चे को बचाया और परिजनों को सूचित कर अस्पताल भिजवा दिया। पीड़ित बच्चे के पिता दीपक शर्मा व समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने बताया कि शहर में चारों तरफ कुत्तों का आतंक है। श्रीनगर, शिवपुरी में भी चारों तरफ सड़कों पर कुत्ते हैं। उन्हें पकड़वाने के लिए अनेक बार नगर पालिका में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं होती है।

By admin