छात्र पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला
एक दूसरी घटना में, हापुड़ क्षेत्र की पाश कॉलोनी में घर जा रहे एक छात्र पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे घायल कर दिया। लोगों ने कुत्तों को पकड़ने की मांग नगर पालिका से की है। जानकारी के अनुसार, हापुड़ की देवलोक कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा के बेटे गौरांग भारद्वाज (12) को घर लौटते समय श्रीनगर में लक्ष्मी नर्सिंग के पास व गुरुद्वारा चौक के पास दो जगह हमला कर काट कर घायल कर दिया।
छात्र की चीख-पुकार की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत ही बच्चे को बचाया और परिजनों को सूचित कर अस्पताल भिजवा दिया। पीड़ित बच्चे के पिता दीपक शर्मा व समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने बताया कि शहर में चारों तरफ कुत्तों का आतंक है। श्रीनगर, शिवपुरी में भी चारों तरफ सड़कों पर कुत्ते हैं। उन्हें पकड़वाने के लिए अनेक बार नगर पालिका में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं होती है।