• Wed. Apr 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हार्दिक पंड्या और साई किशोर में बवाल, लाइव मैच में हुआ लफड़ा, जानें क्या है पूरा मामला – hardik pandya r sai kishore ruckus during live match know what is matter

Byadmin

Mar 30, 2025


अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और गुजरात टाइटंस के गेंदबाज आर साई किशोर के बीच लाइव मैच में तकरार हो गई। घटना मुंबई की पारी के 15वें ओवर की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बुरी तरह से लड़खड़ा चुकी थी। इस दौरान गुजरात के लिए साई किशोर 15वां ओवर करने आए।इस ओवर की शुरुआती दो गेंद पर किशोर ने हार्दिक को एक भी रन नहीं बनाने दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर हार्दिक ने किशोर को चौका जमाया। इसी चौके के बाद से दोनों खिलाड़ियों के बीच टकराव हुआ। चौके के बाद एक बार फिर से हार्दिक किशोर को बड़ा शॉट लगाने चाहते थे, लेकिन चौथी गेंद पर वह सिर्फ दो रन ही ले पाए। बस फिर क्या था इस गेंद के बाद साई किशोर और हार्दिक एक-दूसरे को घूरने लगे। इस दौरान हार्दिक ने एक बार हाथ से कुछ इशारा भी किया था। दोनों ही गुस्से में करीब 10 सेकेंड तक एक-दूसरे को घूरते रहे। हालांकि, तुरंत ही किशोर वापस अपनी बॉलिंग के लिए चले गए।

मैच के बाद हार्दिक और किशोर लगे गले

मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार थी। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे मिल रहे थे तो इस दौरान हार्दिक पंड्या ने साई किशोर को गले से लगाया। बता दें कि साई किशोर गुजरात टाइटंस में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल चुके हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक दोस्ताना रिश्ता भी है।
वहीं गुजरात के लिए साई किशोर के मुंबई के खिलाफ मैच में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 37 रन देकर उन्होंने 1 विकेट हासिल किए। गुजरात की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा रहे। इन दोनों गेंदबाजों के खाते में 2-2 विकेट आया।

By admin