• Wed. Dec 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की ‘सेंचुरी’ की दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बीच कैसी चर्चा

Byadmin

Dec 10, 2025


जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

हार्दिक पांड्या लंबे समय बाद भारतीय टीम में लौटे पर उन्होंने दिखा दिया कि उनके जैसा कोई नहीं.

दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम पहले टी-20 मैच में जब मुश्किल में नज़र आ रही थी, तब हार्दिक ने नाबाद अर्धशतक से भारत को छह विकेट पर 175 रन के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. बाद में दक्षिण अफ्रीका की पारी को 74 रनों के न्यूनतम स्कोर पर समेटकर 101 रन से जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई.

भारतीय गेंदबाज़ों को जितनी तारीफ़ की जाए, वह कम है. भारत ने छह गेंदबाज़ों को आजमाया और हर गेंदबाज़ के हिस्से कम से कम एक विकेट आया.

हार्दिक का ऑलराउंड प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ ऑलराउंड प्रदर्शन किया

कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के दौरान हार्दिक के अर्धशतक जमाने पर कहा, “हमारे यहां हार्दिक का विकल्प तलाशा जाता रहता है पर सच यह है कि उनके जैसा कोई नहीं है. यह बात उन्होंने भारतीय पारी को संवारकर एक बार फिर साबित कर दी है. वह जब खेलने आए, तब भारत ने 78 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. यही नहीं इस समय तक 11.4 ओवर का खेल भी हो चुका था.”

कटक के बाराबती स्टेडियम के इस विकेट पर सभी बल्लेबाज़ों को दिक्कत हो रही थी, अकेले हार्दिक ही थे, जो पूरी रंगत में खेले. उन्होंने 59 रन बनाए और वो भी 210 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से. इसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए.

By admin