• Sat. May 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक, भारतीय कैसे होंगे प्रभावित?

Byadmin

May 23, 2025


हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोटेस्ट की तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हर साल 500 से 800 भारतीय छात्र-छात्राएं दाखिला लेते हैं

  • Author, अंशुल सिंह
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दाखिला देने का अधिकार रद्द कर दिया है.

अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के “क़ानून का पालन नहीं कर पाने के कारण अंतरराष्ट्रीय छात्र दाखिला कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.”

क्रिस्टी नोएम ने इसे देश भर के सभी विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक ‘चेतावनी’ बताया है. वहीं, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इस क़दम को ‘गैर-क़ानूनी’ बताया है.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप प्रशासन के ख़िलाफ़ मुकदमा भी दायर किया है. बॉस्टन में दायर मुकदमे में यूनिवर्सिटी ने प्रशासन की कार्रवाई को कानून का ‘स्पष्ट उल्लंघन’ बताया है.

By admin