• Wed. May 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हार के बाद कोई बहाना नहीं, कप्तान धोनी ने चुन-चुन कर बताई कमियां, बताया कैसे डूबी CSK की लुटिया – ms dhoni statement what csk captain said after defeat against rajasthan all you need to know

Byadmin

May 21, 2025


नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान के खिलाफ मैच में मिली हार निराश दिखे। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों को जमकर सराहा। खास तौर से धोनी डेवाल्ड ब्रेविस की बैटिंग से बहुत खुश थे। इसके अलावा उन्होंने आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ी से भी काफी प्रभावित दिखे। मैच के बाद धोनी ने माना कि टीम के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा और अगले सीजन के लिए बहुत कुछ सुधार करने की जरूरत है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद एमएस धोनी ने कहा, ‘स्कोर बुरा नहीं था। डेवाल्ड ब्रेविस ने बढ़िया पारी खेली। वह लगातार रिस्क ले रहे थे रन रेट अच्छा था लेकिन हम विकेट भी खोते चले गए, जिसके कारण राजस्थान के गेंदबाजों ने लगातार अपना दबदबा बनाए रखा।’

अंशुल की बॉलिंग से प्रभावित दिखे धोनी
राजस्थान के खिलाफ सीएसके की बैटिंग बहुत ही साधारण रही। हालांकि, ‘कम स्कोर के कारण गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इसके बावजूद धोनी ने अंशुल कंबोज की गेंदबाजी से प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा, अंशुल गेंदबाजी में काफी अच्छे रहे। अंशुल के पास क्षमता है कि वह एक सीम मूवमेंट सटीक यॉर्कर भी कर सकते हैं। उन्होंने पावरप्ले में भी अच्छी गेंदबाजी की है।’
धोनी ने इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ियों को भी सराहा। उन्होंने कहा, ‘वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ियों पर निरंतरता जरूरी है, लेकिन ये ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्पिनर्स को भी अच्छा खेलते हैं। मेरी यही सलाह है कि अपने ऊपर ज्यादा दबाव ना आने दें क्योंकि एक अच्छे सीजन के बाद आपसे काफी उम्मीदें होती हैं।’

राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीता मैच
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद सीएसके को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में जैसे-तैसे 187 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 17 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। इस तरह राजस्थान ने जीत के साथ आईपीएल 2025 को खत्म किया।

By admin