• Mon. Dec 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘हिंदू रेट ऑफ़ ग्रोथ’ का पीएम मोदी ने किया ज़िक्र, आख़िर यह क्या है?

Byadmin

Dec 8, 2025


नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की विकास दर को ‘हिंदू रेट ऑफ़ ग्रोथ’ कहे जाने को ग़ुलाम मानसिकता का प्रतीक बताया है.

नई दिल्ली में शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से आगे बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था है…लेकिन क्या आज कोई इसे हिंदू रेट ऑफ़ ग्रोथ कहता है क्या?”

उन्होंने कहा, “‘हिंदू रेट ऑफ़ ग्रोथ’ उस समय कहा गया जब भारत दो-तीन प्रतिशत की ग्रोथ रेट के लिए तरस गया था. किसी देश की अर्थव्यवस्था को उसमें रहने वाले लोगों की आस्था और पहचान से जोड़ना गुलामी की मानसिकता का प्रतिबिंब था.”

“एक पूरे समाज और पूरी परंपरा को ग़रीबी का पर्याय बना दिया गया. ये साबित करने का प्रयास किया गया कि भारत की धीमी विकास दर का कारण हमारी हिंदू सभ्यता और हिंदू संस्कृति है. आज जो बुद्धिजीवी हर बात में सांप्रदायिकता ढूंढते हैं उन्हें ‘हिंदू रेट ऑफ़ ग्रोथ’ में ये नहीं दिखा?”

By admin