• Fri. Dec 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हिजाब विवाद में गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार की हिमायत, पाकिस्तान ने बताया ‘शर्मनाक’

Byadmin

Dec 19, 2025


नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार ने 15 दिसंबर को आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देते हुए एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींच दिया था

पाकिस्तान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींचने पर विरोध जताते हुए इसे शर्मनाक बताया है.

नीतीश कुमार ने 15 दिसंबर को आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देते हुए एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींच दिया था. उनके इस व्यवहार की एक तरफ़ काफ़ी आलोचना हुई और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मीडिया में ये ख़बर सुर्खियों में बनी हुई है.

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने एक्स पर लिखा, “बिहार में एक मुस्लिम महिला के अपमान से जुड़ी शर्मनाक घटना निंदनीय और बेहद परेशान करने वाली है. “

उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाएं अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने और इस्लामोफ़ोबिया के बढ़ते मामलों से निपटने की ज़रूरत को दिखाती है. हर समाज में महिलाओं और धर्म से जुड़ी आस्थाओं का सम्मान एक बुनियादी और ऐसा सिद्धांत बने रहना चाहिए, जिससे समझौता न किया जा सके.”

दूसरी ओर उनके बचाव में उतरे यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर खुद इस विवाद में फंस गए.

By admin