• Thu. Jan 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हिट हो गई LIC बीमा सखी योजना! एक महीने में 50 हजार का आंकड़ा पार, महिलाओं को मिलते हैं 7000 रुपये महीने – lic bima sakhi yojana crossed 50000 registration in just one month after launching

Byadmin

Jan 8, 2025


नई दिल्ली: एलआईसी की बीमा सखी योजना महिलाओं को काफी पसंद आ रही है। अभी तक 50 हजार महिलाओं ने इसमें रजिस्ट्रेशन करा लिया है। यह तब है जब इस स्कीम को शुरू हुए एक ही महीना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर को पानीपत से इस योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना में 10वीं पास महिलाओं को हर महीने 7 हजार रुपये तक की सैलरी और कमीशन मिलती है।एलआईसी की इस स्कीम को महिला सशक्तिकरण के जरिए विकसित भारत की पहल के तहत लॉन्च किया गया था। बुधवार को एलआईसी ने कहा कि इस स्कीम के लॉन्च होने के बाद से लेकर अब तब एक महीने में 52511 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इनमें से 27695 बीमा सखियों को पॉलिसी बेचने के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। 14583 बीमा सखियों ने पॉलिसी बेचना शुरू कर दिया है।
इस साल कितना बढ़ेगा भारत का शेयर मार्केट? अमेरिका के दिग्गज बैंक ने कर दी है भविष्यवाणी

क्या है यह स्कीम?

इस स्कीम के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान हर महीने 7 हजार से 5 हजार रुपये भी दिए जाते हैं। साथ ही पॉलिसी कराने पर कमीशन भी दी जाती है।

योजना के तहत पहले वर्ष में 7 हजार रुपये महीना, दूसरे वर्ष में 6 हजार रुपये महीना और तीसरे वर्ष में 5 हजार रुपये महीने का स्टाइपेंड दिया जाता है। इस तरह तीन साल में कुल 2,16,000 रुपये की रकम दी जाएगी। इस स्कीम में आपको हर साल कुछ खास टारगेट पूरे करने होते हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस स्कीम में 18 साल से 70 साल के बीच की कोई भी 10वीं पास महिला अप्लाई कर सकती है। अप्लाई करने के लिए अपनी निकटतम ब्रांच जाकर जानकारी ले सकते हैं। साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
एजुकेशन लोन का पेमेंट, सब्सिडी पर घर… ग्रेजुएट Gen Z छात्रों पर मेहरबान हुईं जापानी कंपनियां, आखिर क्यों हुआ ऐसा?

किन डॉक्यूमेंट की पड़ती है जरूरत?

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए कई डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। डॉक्यूमेंट के तौर पर दो लेटेस्ट पासपोर्ट साइज की फोटो, एज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और 10वीं पास के सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अटैच करनी होती है। साथ ही बैंक अकाउंट की डिटेल जमा करनी होती है।

सरकारी नौकरी नहीं है यह

इस स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को सरकारी नौकरी नहीं दी जाती। बल्कि उन्हें एलआईसी एजेंट बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। यानी इसमें एलआईसी के एजेंट के तौर पर काम करना होता है।

By admin