• Sun. Nov 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हिमंत बिस्वा सरमा और प्रियांक खड़गे के बीच क्यों छिड़ी तीखी जुबानी जंग?

Byadmin

Nov 1, 2025


हिमंत बिस्वा सरमा

इमेज स्रोत, Getty/ANI

इमेज कैप्शन, कंपनियों के निवेश को लेकर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (बाएं) और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने एकदूसरे के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है

भारत के दो अनुभवी राजनेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों में एक-दूसरे पर राज्य में निवेश के मुद्दे पर तीख़ी बयानबाज़ी देखने को मिली है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक के ग्रामीण विकास और आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे के लिए और जवाब में प्रियांक खड़गे ने सरमा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है.

इस तरह की भाषा का इस्तेमाल इसलिए हुआ क्योंकि हाल में सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़े निवेश दक्षिणी राज्यों, जैसे कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में नहीं आ रहे हैं. यहां गैर-भाजपा पार्टियों जैसे कांग्रेस और डीएमके का शासन है.

ये निवेश भाजपा-शासित राज्यों जैसे गुजरात, असम और ओडिशा की ओर जा रहे हैं, जिससे विपक्षी पार्टियां नाराज़ हैं.

इसका कारण यह बताया जा रहा है कि ये भाजपा-शासित राज्य उन कंपनियों को ज़्यादा सब्सिडी दे रहे हैं जो पहले दक्षिणी राज्यों में निवेश करने वाली थीं.

By admin