• Wed. Oct 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में लैंडस्लाइड की चपेट में बस, 15 लोगों की मौत

Byadmin

Oct 7, 2025


हिमाचल प्रदेश

इमेज स्रोत, X/dprhp

इमेज कैप्शन, भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में जुटा स्थानीय प्रशासन

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में मंगलवार को भूस्खलन की चपेट में बस आने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. पहले ये संख्या 10 बताई जा रही थी.

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि बिलासपुर ज़िले में एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है.

उन्होंने कहा, “इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है. 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से तीन को अस्पताल भेजा गया है. बस में कुल कितने लोग सवार थे इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 25-30 लोग बताए जा रहे हैं और मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं.”

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

By admin