• Thu. Oct 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हिमालय के इलाक़ों में क्यों ख़तरनाक होता जा रहा है मॉनसून?

Byadmin

Oct 16, 2025


भूस्खलन को लेकर कई इलाक़ों में बोर्ड लगाए गए हैं

इमेज स्रोत, SHARAD BADE/BBC

इमेज कैप्शन, इस साल भारी बारिश के कारण कई इलाक़ों में भूस्खलन की घटनाएं देखी गईं

सात अक्‍तूबर की रात हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में पहाड़ी इलाक़े से एक निजी बस जा रही थी. अचानक भूस्खलन हुआ और बस इसके चपेट में आ गई. इस घटना में पन्‍द्रह लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए.

यह हादसा, राज्य में इस साल मॉनसून में हुई कई दुखद घटनाओं की एक और कड़ी था. ये सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है.

मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक़, मौसम के ख़तरनाक होते म‍िजाज़ की वजह से जून से सितंबर के बीच सिर्फ़ हिमाचल में 141 लोगों की मौत हुई है. हालाँक‍ि, स्थानीय लोग मानते हैं कि असली संख्या इससे कहीं ज़्यादा होगी.

यह त्रासदी सिर्फ़ हिमाचल तक सीमित नहीं है. इस साल का मॉनसून भारत के कई ह‍िमालयी इलाक़ों में भारी तबाही लेकर आया.



By admin