• Tue. Nov 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हुमा क़ुरैशी का सवाल- लड़कियां कैसी दिखें, कितना वज़न हो ये कोई और क्यों तय करे

Byadmin

Nov 25, 2025


हुमा क़ुरैशी

इमेज स्रोत, Chandradeep Kumar/ The India Today Group via Getty Images

इमेज कैप्शन, एक पॉडकास्ट में हुमा क़ुरैशी ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात की है

बॉलीवुड एक्टर हुमा क़ुरैशी ने एक पॉडकास्ट में अपने पहले डायलॉग, सुंदरता के पैमानों, फ़ेमिनिज़्म सहित तमाम मुद्दों पर बात की है.

यूट्यूब चैनल हाउटरफ्लाई पर वो अपने नए शो ‘दिल्ली क्राइम सीज़न 3’ को प्रमोट करने के लिए आई थीं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बात की.

इस दौरान अपने पहले फ़िल्मी डॉयलाग को याद करते हुए उन्होंने कहा, “ज़िंदगी का पहला डायलॉग जो मैंने बोला था वो था, ‘आपको पूछना चाहिए था, परमीसन लेना चाहिए था’.”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है जब मैं मरूंगी तो मेरी क़ब्र के पत्थर पर भी वो डायलॉग लिखा होगा.”

ऑनलाइन ट्रोलिंग और लोगों की धारणा

ऑनलाइन ट्रोलिंग पर बात करते हुए हुमा ने कहा, “मैं एक एक्टर हूं, तो मेरी ट्रोलिंग एक अलग स्तर पर होती है. मैं सोशल मीडिया पर अपने कमेंट सेक्शन में नहीं जाती हूं. कोई अपने जीवन में किसी दौर से गुज़र रहा है और अपनी फ्रस्ट्रेशन मुझ पर निकाल रहा है, तो मुझे यह नहीं जानना है.”

By admin