• Fri. Oct 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर यूपी के संभल में 32 मुक़दमे, क्या है पूरा मामला

Byadmin

Oct 24, 2025


जावेद हबीब हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर जाने माने नाम हैं

इमेज स्रोत, FACEBOOK/JAWED HABIB

‘वो मेरे शादी के पैसे थे…” यह कहते हुए संभल के मियां सराय की रहने वाली अलबीना का गला भर आता है.

बीएससी तक पढ़ाई करने वालीं अलबीना पहले स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में काम करती थीं लेकिन अब पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं. उनकी गाढ़ी कमाई के 4 लाख 70 हज़ार रुपये एक स्कीम में डूब गए हैं.

उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में अलबीना जैसे करीब सौ लोगों के पैसे इसी तरह डूब गए हैं. और इन सबके केंद्र में भारत के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का नाम उभर रहा है. यही वजह है कि संभल पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ एक के बाद एक करके 32 मुक़दमे दर्ज किए हैं.

बीबीसी ने इस मामले में जावेद हबीब से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. उनके एक वकील ने बीबीसी को बताया है कि जिस कंपनी में लोगों ने पैसे लगाए हैं उससे हबीब का कोई संबंध नहीं है.



By admin