• Fri. Sep 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘हेलिपैड, जिम और वाइन सेलर’, नीलाम हो रहे रूसी अरबपति की सुपरयॉट की कहानी

Byadmin

Sep 12, 2025


अमाडेआ  सुपरयॉट

इमेज स्रोत, National Maritime Services / Fraser Yachts

इमेज कैप्शन, अमाडेआ की लंबाई करीब एक फुटबॉल मैदान के बराबर है.

अमेरिकी सरकार दुनिया की सबसे महंगी सुपरयॉटों में से एक की नीलामी कर रही है.

इस यॉट में इन्फिनिटी पूल, आठ कमरे, सौना और एक हेलिपैड मौजूद है.

सुपरयॉट ‘अमाडेआ’ को अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की क्लेप्टोकैप्चर टास्क फोर्स ने फ़िजी के तट से ज़ब्त किया था. यह टास्क फोर्स इसी साल गठित की गई थी.

अमेरिका ने 2022 में इस यॉट की क़ीमत 23 करोड़ डॉलर आँकी थी.

By admin