• Sat. Sep 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

होमबाउंड जाएगी भारत की तरफ़ से ऑस्कर, कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नौ मिनट तक बजीं थीं तालियां

Byadmin

Sep 20, 2025


होमबाउंड

इमेज स्रोत, Dharma Productions

इमेज कैप्शन, कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नीरज घेवान की फ़िल्म ‘होमबाउंड’ को काफ़ी सराहना मिली है

नीरज घेवान की फ़िल्म ‘होमबाउंड’ को इस बार ऑस्कर के लिए भारत की ऑफ़िशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 2026 एकेडमी अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट इंटरनेशनल फ़ीचर’ कैटेगरी के लिए इसे नॉमिनेट किया गया है.

धर्मा प्रोडक्शन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हमें गर्व है कि यह फ़िल्म भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

यह वही फ़िल्म है जिसके लिए कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नौ मिनट तक तालियां बजी थीं.

By admin